कोरोना के संक्रमण के संभावित खतरे के मद्देनजर पुलिस ने भी कमर कस ली है। हालात बिगड़ने की स्थिति में पुलिस दैनिक उपयोग की वस्तुएं जरूरतमंद लोगों के घरों तक पहुंचाएगी, ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस संबंध में बृहस्पतिवार देर रात डीआईजी ने बैठक कर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह कोरोना से संबंधित किसी भी सूचना पर जल्दबाजी न करें। सभी पुलिसकर्मी सुरक्षा उपायों के साथ संबंधित स्थान या व्यक्ति के पास पहुंचे।
साथ ही अपने-अपने थाना क्षेत्र में दैनिक जरूरतों की आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी न होने दें। जरूरत की सभी चीजें सभी लोगों को आसानी से मुहैया होनी चाहिए। वायरस संक्रमण के हालात खराब होने की संभावना के मद्देनजर अपनी तैयारी रखें। प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित हो सकती हैं।
ऑनलाइन बिल जमा करने की अपील
कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते यूपीसीएल ने सभी उपभोक्ताओं से अपील कि है कि वह बिलिंग सेंटर आने से बचें। इसके बजाय वह ऑनलाइन, गूगल पे, पेटीएम, मोबाइल एप आदि के माध्यम से बिलिंग करें। परिवहन विभाग ने 31 मार्च तक आम लोगों की संख्या को सीमित करने के लिए अपने कार्य घटा दिए हैं। विभाग में अब स्थायी लाइसेंस समेत छह कार्य ही होंगे।
ये होंगे छह कार्य
- जिनका लर्निंग लाइसेंस एक हफ्ते में खत्म हो रहा है, उनका स्थाई लाइसेंस बनाया जाएगा।
- स्टेज चार मानक वाले नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के आवेदन पत्र लिए जाएंगे, भौतिक निरीक्षण की जरूरत नहीं।
- जिन वाहनों के फिटनेस की अवधि समाप्त हो रही है, उन्हें सर्टिफिकेट जारी होंगे।
- स्थाई व अस्थाई परमिटि संबंधी आवेदन पत्र।
- प्रतिबंधित वाहनों पर पेनल्टी वसूली।
- मंजिली वाहनों का मोटरयान कर वसूली।
वाहनों को सैनेटाइज करने का ब्योरा देना होगा
उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों, निजी बसों, मैक्सी टैक्सी कैब, थ्री व्हीलर वाहन व चौपहिया वाहनों को सैनेटाइज करने की सूचना अब एक फारमेट पर हर हाल में देनी होगी। इस संबंध में परिवहन आयुक्त ने सभी आरटीओ व एआरटीओ को कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।