उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने गुरुवार को वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से बोर्ड परीक्षा के छात्रों के साथ ही उनके शिक्षकों और अभिभावकों से बात की। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे बिना किसी तनाव के परीक्षा में शामिल हों। परीक्षा की तैयारी के बीच अपनी रुचि के कार्यों के लिए भी कुछ समय निकालें।
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में बने वर्चुअल क्लासरूम के केंद्रीय स्टूडियो से उन्होंने छात्रों को बताया कि सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा में शामिल हों। किसी परीक्षा में सफलता या असफलता सब कुछ तय नहीं करती। राजकीय इंटर कालेज नारायणबगड़ के ग्राम शिक्षा समिति के सदस्य ने शिक्षा मंत्री को बताया कि उनके स्कूल में पांच सौ से अधिक छात्र हैं।
स्कूल को कम से कम चार और क्लासरूम की आवश्यकता है। इस पर मंत्री ने स्कूल को चार क्लासरूम उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जीआईसी मनेरी के छात्र अंशुमन सिंह ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की कमी है। इस पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश के जिन स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली हैं। उन स्कूलों में गेस्ट टीचरों की व्यवस्था की जाएगी।
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में बने वर्चुअल क्लासरूम के केंद्रीय स्टूडियो से उन्होंने छात्रों को बताया कि सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा में शामिल हों। किसी परीक्षा में सफलता या असफलता सब कुछ तय नहीं करती। राजकीय इंटर कालेज नारायणबगड़ के ग्राम शिक्षा समिति के सदस्य ने शिक्षा मंत्री को बताया कि उनके स्कूल में पांच सौ से अधिक छात्र हैं।
स्कूल को कम से कम चार और क्लासरूम की आवश्यकता है। इस पर मंत्री ने स्कूल को चार क्लासरूम उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जीआईसी मनेरी के छात्र अंशुमन सिंह ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की कमी है। इस पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश के जिन स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली हैं। उन स्कूलों में गेस्ट टीचरों की व्यवस्था की जाएगी।
वर्चुअल क्लासरूम से जुड़ेंगे प्रदेश के समस्त स्कूल
जीआईसी भवान के छात्र अभिषेक ने कहा कि वर्चुअल क्लासरूम का छात्रों को लाभ मिल रहा है। छात्र ने बताया कि स्कूल में दो स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए हैं। एक शिक्षक ने अपने प्रयास से और दूसरा स्कूल समिति की ओर से बनाया गया है।
राजकीय बालिका इंटर कालेज गदरपुर की छात्रा से पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की कहानी सुनाकर बच्चों को प्रेरित किया। इस दौरान मंत्री ने बच्चों को पहाड़ की दौड़ नामक कहानी भी सुनाई।
उन्होंने कहा कि लगातार मेहनत करना ही सफलता की कुंजी है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बच्चों को परीक्षा में ध्यान लगाने, सरल प्रश्नों को पहले हल करने, 10 से 15 मिनट का समय रिविजन के लिए रखने को कहा। कार्यक्रम में शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, अपर निदेशक राज्य परियोजना डॉ. मुकुल सती आदि मौजूद रहे।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि वर्तमान में 500 स्कूलों को वर्चुअल क्लासरूम से जोड़ा गया है। अगले चरण में 709 और स्कूलों से इससे जोड़ा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि दो से तीन चरणों में प्रदेश के समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को इससे जोड़ा जाएगा।
राजकीय बालिका इंटर कालेज गदरपुर की छात्रा से पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की कहानी सुनाकर बच्चों को प्रेरित किया। इस दौरान मंत्री ने बच्चों को पहाड़ की दौड़ नामक कहानी भी सुनाई।
उन्होंने कहा कि लगातार मेहनत करना ही सफलता की कुंजी है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बच्चों को परीक्षा में ध्यान लगाने, सरल प्रश्नों को पहले हल करने, 10 से 15 मिनट का समय रिविजन के लिए रखने को कहा। कार्यक्रम में शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, अपर निदेशक राज्य परियोजना डॉ. मुकुल सती आदि मौजूद रहे।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि वर्तमान में 500 स्कूलों को वर्चुअल क्लासरूम से जोड़ा गया है। अगले चरण में 709 और स्कूलों से इससे जोड़ा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि दो से तीन चरणों में प्रदेश के समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को इससे जोड़ा जाएगा।